यूरोपियन
यूनियन से अलग होने
के फैसले के बाद ब्रिटेन
की अर्थव्यवस्था पर बोझ न
पड़े और अर्थव्यवस्था में
ग्रोथ बनी रहे इसके लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड
ने
7 साल बाद ब्याज दरों में पहली बार कटौती की है ।
गुरुवार
को बैंक ऑफ इंग्लैंड ने
ब्याज दरों
में 2 5 बेसिस प्वॉइंट की कटौती
की और दरों को
घटाकर 0. 2 5 फीसदी कर दिया जो
अबतक का सबसे निचला
स्तर है ।
बैंक
ऑफ इंग्लैंड
के
इस फैसले से ब्रिटेन की
अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी बढ़ने का अनुमान लगाया
जा रहा है जिस वजह
से अधिकतर कमोडिटीज की कीमतों में
उठाव जा सकता है
। खासकर सोने और चांदी की
कीमतों में बढोतरी हो सकती है।
गुरुवार को जैसे ही
बैंक ऑफ इंग्लैंड
ने
ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया
विदेशी बाजार में सोने का भाव बढ़कर
1 ,3 60 डॉलर प्रति ओंस और चांदी का
भाव 20. 40 डॉलर प्रति औंस के पार चला
गया ।
विदेशी
बाजार में भाव बढ़ने से घरेलू बाजार
में भी सोने की
कीमतों में उठाव आया और कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा
के लिए सोना 3 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच
गया । सोने की
तरह चांदी की कीमतों में
भी बढोतरी हुई और सितंबर वायदा
के लिए चांदी का भाव 4 8,000 रुपये
प्रति किलो के करीब पहुंच
गया ।