राजस्थान
के बाद देश के दूसरे बड़े
ग्वार उत्पादक राज्य हरियाणा में ग्वार बुआई का सीजन लगभग
ख़त्म हो चुका है
और इस साल यहां
यर ग्वार का रकबा पिछले
साल के मुकाबले करीब
28 फीसदी पिछड़ा हुआ है ।
हरियाणा
कृषि विभाग के एक वरिष्ट
अधिकारी ने मार्केट टाइम्स
को बताया कि राज्य
में पहली अगस्त तक ग्वार का
रकबा 2 . 6 1 राज्य हेक्टेयर दर्ज किया गया है । पिछले
साल इस दौरान राज्य
में करीब 3.62 लाख हैक्टेयर में ग्वार की खेती हो
चुकी थी । कृषि विभाग के अधिकारी के
मुताबिक राज्य में अब ग्वार की
बुआई का समय खत्म
है और आगे चलकर इसके
रकबे में इज़ाफा होने की उम्मीद बहुत
कम है ।
दरअसल
इस साल हरियाणा में किसानों ने खरीफ दलहन
और बाजरे की खेती को
बढ़ाया है. राज्य में पहली अगस्त तक खरीफ दलहन
का रकबा 61100 हेक्टेयर दर्ज किया गया है जबकि पिछले
साल इस दौरान
वहां
यर सिर्फ 2 2 . 000 हैक्टेयर में खरीफ दलहन की खेती हुई
थी । इसी तरह
इस साल बाजरे की खेती पिछले
साल के मुकाबले करीब
30 फीसदी बढ़कर 4. 8 5 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई
है । पिछले साल
इस दौरान बाजरे की खेती 3 . 7 5 लाख
हेक्टेयर के करीब थी
।