सरकार की ओर से दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में हुई जोरदार बढ़ोतरी की वजह से इस साल देश में दलहन की खेती में जोरदार इजाफा हुआ है और दलहन उत्पादन 200 लाख टन को पार कर सकता है, यह करना है रेटिंग एजेंसी SMERA का।
SMERA के मुताबिक सरकार ने दालों की खेती बढ़ाने के लिए जिस तरह से दलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 600 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है उससे किसानों का रुझान अन्य फसलों को छोड़ दलहन की खेती की ओर बढ़ा है और इस साल देश में दलहन की बुआई में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 19 अगस्त तक देशभर में दलहन का रकबा करीब 136 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 35 फीसदी अधिक है, पिछले साल इस दौरान देश में सिर्फ 105 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती हो पायी थी।