घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की रिकॉर्ड पैदावार होने के अनुमान से घरेलू और विदेशी बाजार में सोयाबीन के भाव पर दबाव बना हुआ है, सोमवार को कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का भाव घटकर 3,280 रुपये प्रति क्विंटल के निचले स्तर तक आ गया जो सितंबर 2015 के बाद सबसे कम भाव है।
अमेरिकी कृषि विभाग यानि USDA की नई रिपोर्ट के मुताबिक 2016-17 के दौरान दुनियाभर में सोयाबीन की बंपर फसल होने वाली है और उत्पादन 33.04 करोड़
टन होने का अनुमान लगाया है जो अबतक का सबसे अधिक उत्पादन होगा और 2015-16 के मुकाबले करीब 41 लाख टन ज्यादा उत्पादन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक 2015-16 के दौरान वैश्विक स्तर पर सोयाबीन का उत्पादन 32.59 करोड़
टन हुआ है।
अमेरिका में भी रिकॉर्ड पैदावार
दुनियाभर में सोयाबीन की सबसे ज्यादा उपज देने वाले देश अमेरिका में इस साल पैदावार के सारे अनुमान टूटने की संभावना जताई जा रही है। USDA के मुताबिक 2016-17 के दौरान अमेरिका में 11.05 करोड़
टन सोयाबीन की फसल हो सकती है, पिछले साल यानि 2015-16 के दौरान अमेरिका में 10.69 और
2014-15 में 10.68 करोड़
टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है।
भारत में भी ज्यादा उत्पादन का अनुमान
अमेरिकी कृषि विभाग ने इस साल भारत में भी सोयाबीन के उत्पादन में करीब 63 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, रिपोर्ट के मुताबिक 2016-17 के दौरान भारत में उत्पादन 114 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है, 2015-16 के दौरान भारत में उत्पादन सिर्फ 69 लाख टन हुआ है।