दुनियाभर
में सोयाबीन के सबसे बड़ा
उत्पादक देश अमेरिका का कृषि विभाग
अपनी अगली रियोर्ट में सोयाबीन की पैदावार के
अनुमान में इजाफा कर सकता है
क्योंकि यहीं पर
सोयाबीन की ज्यादातर फसल
बहुत बेहतर हालात
में है ।
अमेरिकी
कृषि विभाग की मौजूदा रिपोर्ट
के मुताबिक यहाँ पर 15 फीसदी सोयाबीन की फसल को
एक्सितेंट रेटिंग दी गई है
जबकि 56 फीसदी फसल बने बेहतर यानि गुड रेटिंग दी गई है।
यही नहीं 11 फीसदी फसल सामान्य चल रही है
सिर्फ 5 फीसदी फसल हल्की खराब और 2 फीसदी बहुत ज्यादा खराब बताई जा रही है।
इन
आंकडो की तुलना अगर
पिछले साल लगी रेटिंग से की जाए
तो इस साल फसल
पिछले साल के मुकाबले बेहतर
होने की उम्मीद बढ़
जाती है पिछले साल जुलाई में सोयाबीन की फसल को
इतनी अच्छी रेटिंग नहीं मिली थी ।
अमेरिका
दुनियाभर में सोयाबीन का सबसे बड़ा
उत्पादक देश है और अमेरिकी
कृषि विभाग ने अपनी पिछली
रिपोर्ट में भी सोयाबीन उत्पादन
अनुमान में 22 लाख टन की बढोतरी
की थी और 1016-17 के
दौरान 1056 लाख टन सोयाबीन पैदा
होने का अनुमान जारी
किया था । अगस्त
में आने वाली नई रिपोर्ट में अमेरिकी कृषि विभाग सोयाबीन उत्पादन के अनुमान में
और इज़ाफ़ा कर
सकता है और उत्पादन
रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने का
अनुमान जारी कर सकता है
।