देशभर
में मानसून की बरसात भले ही ज्यादा हो रही हो
लेकिन खरीफ सीजन में
कई जाम फसलें पैदा
करने वाले राज्य राजस्थान
में अधिकतर जगहों पर अब भी
समय के मुकाबले कम
बरसात हुई है, और
मौसम विभाग का मानना है
कि इस हफ्ते के
अंत तक राजस्थान में
ज्यादातर जगहों सामान्य या समय से
ज्यादा बारात होने की संभावना
कम ही है ।
खासकर
पश्चिमी राजस्थान में शनिवार तक
अधिकतर जगहों पर बरसात के कम आसार
लग रहे हैँ। मंगलवार
को भी पश्चिमी राजस्थान
में अधिकतर जगहों पर बारिश नहीं
हुई है।
पश्चिमी
राजस्थान ख़रीफ सीजन की
कई अहम फसलों का उत्पादक है
इस क्षेत्र में खरीफ सीजन
के दौरान सबसे ज्यादा ग्वार की खेती होती है
और ग्वार की खेती के
लिए अबतक अच्छी बस्सात
नहीं हो पायी है
जिस बजह से राजस्थान
में ग्वार का रकबा पिछडा
हुआ है। राज्य में
18 जुलाई तक सिर्फ 10.23 लाख़ हेक्टेयर में
ग्वार की बुआई हो
सकी है जबकि पिछले
साल इस दौरान राज्य
में करीब 18 लाख हेक्टेयर में
म्बार की फसल लग
चुकी थी ।
देशभर में
सामान्य
से
ज्यादा
बरसात
पश्चिमी
राजस्थान में भले ही सामान्य
से कम बरसात हो
रही हो लेकिन पूरे
देश में औसत के मुकाबले
अबतक ज्यादा बरसात हुई है। मौसम
विभाग के मुताबिक देश
में पूरे मानसून सीजन
के दौरान अबतक औसतन 346.4 मिलीमीटर
बरसात हो चुकी है
जबकि सामान्य तोर पर इस
दौरान 338.4 मिलीमीटर बरसात होती है ।