मध्य प्रदेश के बाद देश के दूसरे की चना उत्पादक राज्य राजस्थान ने 2015-16 के लिए चने की पैदावार के अनुमान में करीब 2 लाख टन की कटौती की है । कारोबारी अनुमान पहले ही कम उत्पादन का था लेकिन राज्य का कृषि विभाग पहले उत्पादन में ज्यादा कमी नहीं मान रहा था ।
लेकिन ताजा अनुमान में राजस्थान कृषि विभाग ने माना है कि 1015-16 सीजन के दौरान राज्य में चने की पैदावार कम हुई है. मार्केट टाइम्स को एक्सक्लूसिव मिली राजस्थान कृषि विभाग को ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2015-16 के दौरान राज्य में चने का उत्पादन 8, 01,732 टन होने का अनुमान लगाया गया है । इससे पहले राज्य के कृषि विभाग ने जब मई में तीसरा अग्रिम अनुमान जारी जिया था तो चने का उत्पादन 999923 टन होने का अनुमान जारी जिया था । पिछले साल यानि 1014-15 के दौरान राज्य में 911085 टन चने का उत्पादन हुआ था ।
राजस्थान कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पहले चने की खेती का जो रकबा माना जा रहा था असल में उतने रकबे में फसल नहीं लगी थी. कृषि विभाग के मुताबिक 2015-16 सीजन के दौरान राज्य में करीब 9,41,950 हैक्टेयर में चने की खेती हुई थी जबकि तीसरे अग्रिम अनुमान में 1066917 हेक्टेयर में खेती का अनुमान लगाया गया था। पिछले साल यानि 1014-15 के दौरान राज्य में 12,56,313 टन हेक्टेयर में चने की खेती हुई थीं। इस साल कम खेती की वजह से ही राज्य में चने की पैदावार में गिरावट देखने को मिली है । जानकारों के मुताबिक इस साल चने की कीमतों में जोर तेजी आई है वह राजस्थान के कम उत्पादन की वजह से ही है ।





