उत्तर
और पश्विम भारत की तरह दक्षिण
भारत में भी किसान कपास
की खेती को घटाकर दलहन
की खेती पर ज्यादा ध्यान
दे रहे हैं जिस वजह से इस साल
कपास की पैदावार कम
होने की आशंका बढ़
गई है । दक्षिण
भारत के सबसे बड़े
कपास उत्पादक राज्य तेलंगाना में 20 जुलाई तक कपास का
रकबा पिछले साल के मुकाबले करीब
30 फीसदी पिछडा हुआ दर्ज किया गया है ।
मार्केट
टाइम्स को एक्सक्लूसिवली मिले तेलंगाना कृषि
विभाग के आंकडों के
मुताबिक राज्य में 10 जुलाई तक 1 0. 32 राष्ट्र हेक्टेयर में कपास की फसल देखी
गई है जबकि पिछले
साल इस दौरान यहीं
पर 14. 83 राज्य हैक्टेयर में बुआई हो चुकी थी
। पूरे सीजन के दौरान राज्य
में सामान्य तौर पर करीब 17 लाख
हैक्टेयर में कपास की खेती होती
है ।
तेलंगाना
में किसान इस साल दलहन
की खेती यर ज्यादा जोर
दे रहे हैं जिस वजह से दलहन का
रकबा बहा हुआ है राज्य में
10 जुलाई तक 4- 7 7 लाख हेक्टेयर में दलहन की फसल देखी
गई है जबकि पिछले
साल इस दौरान वहां
पर 3 . 08 राज्य हैक्टेयर में दलहन की बुआई हुई
थी । पूरे सीजन
के दौरान राज्य में करीब 4 लाख हेक्टेयर में ही दलहन की
बुआई होती है यानि इस
साल पहले ही बुआई औसत
को पार कर चुकी है
।