दुनियाभर में सोयाबीन के सबसे बडा उत्पादक देश अमेरिका में इस साल जिस रफ्तार से सोयाबीन की खेती हो रही है उसे देष्ट्रते हुए लग रहा है कि उत्पादन का नया रिकॉर्ड वन जाएगा ।
अमेरिकी कारि विभाग की ताजा रियोर्ट के मुताबिक इस सात यहां पर अबतक की सबसे ज्यादा रफ्तार से सोयाबीन की खेती हुई है और 6 जून तक 83 फीसदी बुआई खत्म हो चुकी है ।
सामान्य तौर पर 5 जून तक अमेरिका में 77 फीसदी बुआई पूरी हो पाती है और पिछले साल जब यहां पर रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है उस समय भी
5 जून तक 77 फीसदी ही बुआई पूरी हो पायी थी ।
अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अबतक जितनी भी फसल लगी है उसमें से 11 फीसदी फसल बहुत बेहतर स्पिति में है जबकि 58
फीसदी फसल बेहतर है. 26 फीसदी फसल सामान्य जाता; जा रहीं और सिके 5 फीसदी फसल सामान्य से हल्की है ।
अमेरिकी कृषि विभाग ने पिछले सात के मुकाबले इस साल सोयाबीन की कम पैदावार का अनुमान लगाया है लेकिन जिस रफ्तार से बुआई बढ़
रही है उसे देखते हुए यही लग रहा है कि पैदावार पिछले साल से ज्यादा हो सकती है।
वर्ष 2015-16 के दौरान वहां पर 1 0. 69 करोड़ टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है जो अबतक का रिकॉर्ड स्तर है. 11804 ने 2015-17 में यहां पर 1634 करोड़ टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान लगाया है ।
सोर्स :- Markettimes






