OUR NEW WEBSITE IS COMING UP SOON. KEEP VISITING THIS PAGE FOR MORE UPDATES. ----- JOIN OUR WhatsApp BROADCAST LIST, GIVE MISSED CALL ON 08893534646

A Sebi Registered Company

Indian Market View is powered by Finaux Alpha 6 Services Private Limited (SEBI Registration Number INA100008416 )

Stock Market is uncertain and we are here to make it less riskier

Technical and Fundamental parameters are the key principles for making valuable decision fruitful.

Investing in financial instrument is now no more risky

Stop loss is a bliss for financial market.

Mutual Fund - Coming Soon

Destiny works occasionally but regular and long term Investment in mutual funds will shine your destiny on prolong basis.

Our research organization is purely based on trust benevolence ethics.

A believe is to gain your trust with having a clarity on the basis of reports and live updates submission.

Tuesday, April 11, 2017

Update on Nifty levels, Bank Nifty levels and Equity Pick of the day 11th April 2017







Nifty 9,181/Sensex 29,575/ Bank Nifty 21520

29 Advances / 22 Declines/ 0 Unchanged


Indian markets end a lacklustre session with modest cut

Indian equity markets have prolonged the lull for third straight day and finished the session on a dull note, marginally below the neutral line as investors refrained from making big bets ahead of March quarter earnings, which begins later this week. Besides, tensions around the Middle East and the Korean peninsula send jitters across emerging markets with stocks extending losses for a third day and currencies weakening against the dollar. Indian rupee dropped by 32 paise to 64.60 against the dollar due to growing safe haven appeal for the American currency owing to higher chances of a tighter US monetary policy. Investors also remained cautious ahead of key economic numbers - industrial production (IIP) data for February and consumer inflation for March due to be released on Wednesday. The downside risk for the frontline indices was limited by reports that foreign investors have pumped in a staggering $2.45 billion in capital markets in the last four trading sessions. This comes following a record net inflow of Rs 56,944 crore ($8.7 billion) last month, mainly on expectations that BJP's victory in recently held assembly polls would lead to faster reforms. Some support also came with CII Business Confidence Index released during the weekend, which said that India Inc.'s perceptions about the state of the economy slid in the last quarter of 2016-17, yet industry's confidence levels about the future have peaked to their highest level in more than six years. Meanwhile, Liquor stocks such as United Spirits, Radico Khaitan, Associated Alcohols & Breweries, Tilaknagar Industries and Globus Spirits came under selling pressure after Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan announced that all liquor shops would be closed across the state in a phased manner.
On the global front, Asian equity markets ended most in red on Monday as increased geopolitical risks prompted investors to favour safe-haven bets such as government debt, while the dollar drew support from Federal Reserve policy tightening expectations. The rise in risks of a conflict contrasts with market watchers' outlook for the global economy, which is perhaps the most optimistic it has been in years, with Chinese data this week expected to show the economy performing well. Chinese market declined after the country's chief insurance regulator came under investigation by its anti-corruption agency. However, Japanese shares ended higher as the dollar rose for a third day against the yen after comments from a top Federal Reserve official reinforcing the central bank's commitment to interest rate hikes. Meanwhile, European stocks slipped in early trade, with investors appearing to hold back from making major moves following last week's U.S. airstrikes against Syria in retaliation for a suspected chemical weapons attack that killed civilians.
Back home, after getting a positive start, the local benchmarks showed some strength in morning trades, but the sentiments turned pessimistic in noon trades and indices start drifting lower, tracking weak opening of European markets. Thereafter, the key indices failed to show any kind of favour due to lack of encouraging leads. Finally, the NSE's 50-share broadly followed index - Nifty plunged by around quarter percent to settle below the crucial 9,200 support level, while Bombay Stock Exchange's Sensitive Index - Sensex took a triple digit cut and closed below the psychological 29,600 mark. The market breadth remained optimistic, as there were 1757 shares on the gaining side against 1144 shares on the losing side, while 168 shares remained unchanged.



FII’s Activity 10-April-17


The FIIs as per Thursday’s data were net buyers in equity and debt segments both, according to data released by the NSDL.
In equity segment, the gross buying was of Rs 6619.87 crore against gross selling of Rs 6409.30 crore. Thus, FIIs stood as net buyers of Rs 210.57 crore in equities.
In the debt segment, the gross purchase was of Rs 5617.88 crore with gross sales of Rs 572.78 crore. Thus, FIIs stood as net buyers of Rs 5045.10 crore in debt.


Now what to expect??







Nifty Levels







Support at 9080 and Resistance at 9330--9380.
Above 9250 will see upside rally till 9290 and then to 9330--9380 mark else we will see sharp downside panic in it.


Bank Nifty Levels







Support at 21400 and resistance at 21700

Trend Looks positive and could touch its resistance level of 21700. Close above 21700 will see further upside rally in it else could touch its support level of 21400 again.

Trade in a range with levels only.







Today's Top Pick


SBIN






Support at 287 and Resistance at 292
Above 292 will see upside rally till 298---305+++ mark.
Looks weak only if close below 287



Result Today



Reliance Defence and Engineering













More will update soon!!

Monday, April 10, 2017

घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से मंडियों में किसानों की बिकवाली में भारी कमी आई है जिस वजह से सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी घटी है, देश में सोयाबीन इंडस्ट्री के संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SOPA की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान सोयाबीन की आवक 6 महीने के निचले स्तर पर दर्ज की गई है। SOPA के मुताबिक मार्च के दौरान देशभर की मंडियों में सिर्फ 5 लाख टन सोयाबीन की आवक दर्ज की गई है जो सितंबर 2016 के बाद सबसे कम मासिक आवक है। फरवरी के दौरान आवक 6.5 लाख टन दर्ज की गई थी जबकि जनवरी में करीब 9 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई थी। SOPA के मुताबिक कम आवक की वजह से मार्च के दौरान सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी 6 महीने के निचले स्तर पर रही है, मार्च में सिर्फ 6.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हो पायी है। अक्टूबर से शुरू हुए फसल वर्ष 2016-17 में अबतक सोयाबीन की कुल 54.50 लाख टन की आवक हुई है जिसमें से 46 लाख टन की क्रशिंग हो चुकी है, 1.38 लाख टन का एक्सपोर्ट हुआ है, करीब 60,000 टन सीधे खपत में इस्तेमाल हुआ है SOPA के मुताबिक इस साल देश में कुल 114.91 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है साथ में पिछले साल का करीब 4.41 लाख टन स्टॉक भी बचा हुआ था, यानि कुल सप्लाई 119.32 लाख टन है जिसमें से 12 लाख टन किसानों ने अगले सीजन में बुआई के लिए रखा हुआ है और मार्केट में सप्लाई के लिए 107.32 लाख टन स्टॉक बचा रहता है, इस 107 लाख टन में से किसानों के पास अब भी करीब 50.52 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है और करीब 8.52 लाख टन सॉल्वेंट इकाइयों के पास पड़ा हुआ है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से मंडियों में किसानों की बिकवाली में भारी कमी आई है जिस वजह से सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी घटी है, देश में सोयाबीन इंडस्ट्री के संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SOPA की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान सोयाबीन की आवक 6 महीने के निचले स्तर पर दर्ज की गई है।


SOPA के मुताबिक मार्च के दौरान देशभर की मंडियों में सिर्फ 5 लाख टन सोयाबीन की आवक दर्ज की गई है जो सितंबर 2016 के बाद सबसे कम मासिक आवक है। फरवरी के दौरान आवक 6.5 लाख टन दर्ज की गई थी जबकि जनवरी में करीब 9 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई थी।



SOPA के मुताबिक कम आवक की वजह से मार्च के दौरान सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी 6 महीने के निचले स्तर पर रही है, मार्च में सिर्फ 6.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हो पायी है।
अक्टूबर से शुरू हुए फसल वर्ष 2016-17 में अबतक सोयाबीन की कुल 54.50 लाख टन की आवक हुई है जिसमें से 46 लाख टन की क्रशिंग हो चुकी है, 1.38 लाख टन का एक्सपोर्ट हुआ है, करीब 60,000 टन सीधे खपत में इस्तेमाल हुआ है|


SOPA के मुताबिक इस साल देश में कुल 114.91 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है साथ में पिछले साल का करीब 4.41 लाख टन स्टॉक भी बचा हुआ था, यानि कुल सप्लाई 119.32 लाख टन है जिसमें से 12 लाख टन किसानों ने अगले सीजन में बुआई के लिए रखा हुआ है और मार्केट में सप्लाई के लिए 107.32 लाख टन स्टॉक बचा रहता है, इस 107 लाख टन में से किसानों के पास अब भी करीब 50.52 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है और करीब 8.52 लाख टन सॉल्वेंट इकाइयों के पास पड़ा हुआ है। 
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।




Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से मंडियों में किसानों की बिकवाली में भारी कमी आई है जिस वजह से सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी घटी है, देश में सोयाबीन इंडस्ट्री के संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SOPA की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान सोयाबीन की आवक 6 महीने के निचले स्तर पर दर्ज की गई है। SOPA के मुताबिक मार्च के दौरान देशभर की मंडियों में सिर्फ 5 लाख टन सोयाबीन की आवक दर्ज की गई है जो सितंबर 2016 के बाद सबसे कम मासिक आवक है। फरवरी के दौरान आवक 6.5 लाख टन दर्ज की गई थी जबकि जनवरी में करीब 9 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई थी। SOPA के मुताबिक कम आवक की वजह से मार्च के दौरान सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी 6 महीने के निचले स्तर पर रही है, मार्च में सिर्फ 6.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हो पायी है। अक्टूबर से शुरू हुए फसल वर्ष 2016-17 में अबतक सोयाबीन की कुल 54.50 लाख टन की आवक हुई है जिसमें से 46 लाख टन की क्रशिंग हो चुकी है, 1.38 लाख टन का एक्सपोर्ट हुआ है, करीब 60,000 टन सीधे खपत में इस्तेमाल हुआ है SOPA के मुताबिक इस साल देश में कुल 114.91 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है साथ में पिछले साल का करीब 4.41 लाख टन स्टॉक भी बचा हुआ था, यानि कुल सप्लाई 119.32 लाख टन है जिसमें से 12 लाख टन किसानों ने अगले सीजन में बुआई के लिए रखा हुआ है और मार्केट में सप्लाई के लिए 107.32 लाख टन स्टॉक बचा रहता है, इस 107 लाख टन में से किसानों के पास अब भी करीब 50.52 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है और करीब 8.52 लाख टन सॉल्वेंट इकाइयों के पास पड़ा हुआ है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।





घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से मंडियों में किसानों की बिकवाली में भारी कमी आई है जिस वजह से सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी घटी है, देश में सोयाबीन इंडस्ट्री के संगठन सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानि SOPA की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान सोयाबीन की आवक 6 महीने के निचले स्तर पर दर्ज की गई है।


SOPA के मुताबिक मार्च के दौरान देशभर की मंडियों में सिर्फ 5 लाख टन सोयाबीन की आवक दर्ज की गई है जो सितंबर 2016 के बाद सबसे कम मासिक आवक है। फरवरी के दौरान आवक 6.5 लाख टन दर्ज की गई थी जबकि जनवरी में करीब 9 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई थी।



SOPA के मुताबिक कम आवक की वजह से मार्च के दौरान सॉल्वेंट इकाइयों की तरफ से सोयाबीन की क्रशिंग भी 6 महीने के निचले स्तर पर रही है, मार्च में सिर्फ 6.5 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग हो पायी है।


अक्टूबर से शुरू हुए फसल वर्ष 2016-17 में अबतक सोयाबीन की कुल 54.50 लाख टन की आवक हुई है जिसमें से 46 लाख टन की क्रशिंग हो चुकी है, 1.38 लाख टन का एक्सपोर्ट हुआ है, करीब 60,000 टन सीधे खपत में इस्तेमाल हुआ है|

SOPA के मुताबिक इस साल देश में कुल 114.91 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ है साथ में पिछले साल का करीब 4.41 लाख टन स्टॉक भी बचा हुआ था, यानि कुल सप्लाई 119.32 लाख टन है जिसमें से 12 लाख टन किसानों ने अगले सीजन में बुआई के लिए रखा हुआ है और मार्केट में सप्लाई के लिए 107.32 लाख टन स्टॉक बचा रहता है, इस 107 लाख टन में से किसानों के पास अब भी करीब 50.52 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है और करीब 8.52 लाख टन सॉल्वेंट इकाइयों के पास पड़ा हुआ है। 
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।





Source: MarketTimesTv












More will update soon!!

Updates on Bullion, Base Metals and Energy Levels 10th April. 17









Gold futures edged slightly higher on Today with geopolitical tensions in focus as the US moved an aircraft carrier group closer to the Korean peninsula and as concerns linger over a missile strike on a Syrian airbase last week remain. Though, some gains were capped as the dollar strengthened against a basket of major currencies.

Crude oil futures traded higher on MCX as investors and speculators extended their positions in the energy commodity buoyed by strong demand and political uncertainty in Syria following the US missile air strikes on Syria last week. However, rise in the US drilling activity kept a lid on further gains in crude oil prices.


Comex copper futures ended lower on Friday, while London copper prices too declined after a US missile strike on Syria prompted investors to move out of riskier assets and the biggest sell-off in Chinese steel futures in two months spilled over into industrial metals.




Technical Level


Gold





Support at 28650 and Resistance at 29000

Break and sustain below 28650 will take it to 28400---28300 and then to 28050 mark else it could touch its resistance level of 29000 mark again.

Further upside rally will see only above 29000



Silver






Support at 41000 and Resistance 41750

Trend look weak and could touch its support level of 41000, break and sustain below 41000 it can touch 40700---40450 and then to 39800 mark.

Any sharp rise will be selling opportunity in it. Stop loss above 41750 on closing basis.





Crude Oil 







Support at 3350--3320 and Resistance 3400

Break and sustain above 3400 will take it to 3470---3520+ mark else could touch its support level of 3350—3320 mark.

Fresh selling can initiate only close below 3320 mark.

Trade with levels only





Copper





Support at 370 and Resistance at 379---386

Looks weak, and could touch its support level of 370. Close below 370 will take it to 365—362 mark else could touch its resistance level of 379---386 again.

Fresh buying can be initiated above 386 mark only.














More will update soon!!

कमोडिटी बाजार : एग्री कमोडिटी : पाम ऑयल: मलेशिया में उत्पादन 16% बढ़ा लेकिन एक्सपोर्ट में भी 14% का उछाल






दुनियाभर में पाम ऑयल के बड़े उत्पादक और भारत को बड़ी मात्रा में पाम ऑयल एक्सपोर्ट करने वाले देश मलेशिया में मार्च के दौरान पाम ऑयल के उत्पादन, निर्यात और स्टॉक में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। मार्केट टाइम्स को मिले मलेशिया पाम ऑयल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान मलेशिया में पाम ऑयल उत्पादन में 16 फीसदी, निर्यात में 14 फीसदी और स्टॉक में करीब 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है।



आंकड़ों के मुताबिक मार्च के दौरान मलेशिया में कुल 14,64,021 टन क्रूड पाम ऑयल का उत्पादन हुआ है जबकि फरवरी के दौरान 12,58,538 टन क्रूड पाम ऑयल का उत्पादन दर्ज किया गया था। 2016 के मार्च में भी मलेशिया में 12,19,449 टन पाम ऑय का उत्पादन दर्ज किया गया था।



स्टॉक की बात करें तो मार्च के दौरान मलेशिया में क्रूड पाम ऑयल का स्टॉक 7,85,389 टन, प्रोसेस्ड पाम ऑयल का स्टॉक 7,68,717 टन दर्ज किया गया है, यानि पाम ऑयल का कुल स्टॉक 15,54,106 टन दर्ज किया गया है जो फरवरी के स्टॉक के मुकाबले 6.5 फीसदी अधिक है, फरवरी में स्टॉक 14,59,056 टन दर्ज किया गया था, पिछले साल मार्च के दौरान स्टॉक 18,85,631 टन था।


एक्सपोर्ट की बात करें तो मार्च के दौरान मलेशिया से पाम ऑयल एक्सपोर्ट में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई हैआंकड़ों के मुताबिक मार्च में कुल 12,65,771 टन पाम ऑयल का एक्सपोर्ट हुआ है जो फरवरी में हुए एक्सपोर्ट के मुकाबले 14.34 फीसदी अधिक हैफरवरी के दौरान मलेशिया से 11,07,018 टन पाम ऑयल का एक्सपोर्ट हुआ था। पिछले साल मार्च के दौरान एक्सपोर्ट 13,35,934 टन दर्ज किया गया था।
मार्च के दौरान भारत में भी मलेशिया से ज्यादा पाम ऑयल का आयात हुआ हैआंकड़ों के मुताबिक कुल 1,71,443 टन पाम ऑयल का इंपोर्ट किया गया है जबकि फरवरी में सिर्फ 1,33,488 टन का आयात किया गया था। 
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर मार्केट टाइम्स के टीवी को भी आप फ्री सब्सक्राइब कर सकते हैं।






Source: MarketTimesTv













More will update soon!!

Just published special report on Gold for HNI and Positional Clients.Grab it now.!!

                    




📣 Special Report on GOLD only for HNI and Positional Traders







Get ✔ Entry Levels, ⚠ Stop Loss and ✅✅ Big Targets only in our fresh report.


So Don't wait, Buy your copy now for just Rs 5000 + ST = Rs 5750


Click on the link to make online payment via 🖥 Debit Card / Credit Card or Net Banking


After payment please call us on 📞 01206586555 and 01206546555  to get your copy instantly.



(This report is chargeable  for our Paid subscribers also so call your RM now to get more details about the same)














www.indianmarketview.com